श्रीडूंगरगढ़ टुडे 28 नवंबर 2025
करणी गौ सेवा ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर ईमानदारी का परिचय दिया है। छपरा बिहार के रहने वाले और वर्तमान में कोलकाता में रह रहे एक परिवार का मोबाइल घूमचक्कर क्षेत्र में गुम हो गया। मोबाइल खोने के बाद पूरा परिवार परेशान होकर जगह-जगह तलाश कर रहा था।
इसी दौरान मौके पर मौजूद गौसेवी आनंद जोशी ने परिवार की स्थिति देख पूछताछ की। परिवार ने बताया कि उनका मोबाइल कहीं गिर गया है। जोशी ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि मोबाइल सुरक्षित है और मिलने की सूचना पहले ही मिल चुकी है।
आनंद जोशी ने बताया कि करणी गौ सेवा ग्रुप के सदस्य श्याम गिरी ने कुछ देर पहले फोन कर बताया था कि उन्हें एक मोबाइल मिला है। सूचना मिलते ही टीम सक्रिय हुई और मोबाइल को उसके असली मालिक तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
करीब कुछ ही देर बाद श्याम गिरी मौके पर पहुंचे और मोबाइल को सही-सलामत परिवार को सौंप दिया। मोबाइल वापस मिलते ही परिवार ने राहत की सांस ली और करणी गौ सेवा ग्रुप के प्रति आभार जताया।
स्थानीय लोगों ने ग्रुप की इस ईमानदारी की सराहना करते हुए कहा कि समाज में ऐसे उदाहरण विश्वास को मजबूत करते हैं।





