श्रीडूंगरगढ़ टुडे 28 नवंबर 2025
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में कुंवर पवन सिंह सुपुत्र ठाकुर विजय सिंह पड़िहार निवासी दुलचासर प्रवासी वाड़ा महाराष्ट्र ने अपने सुपुत्र कार्तिक सिंह पड़िहार के साथ गौशाला पधारकर गौशाला का भ्रमण कर अवलोकन किया। सचिव रेवंतसिंह पड़िहार ने बताया कि कुंवर पवन सिंह पड़िहार ने गो सेवा कर गोमाताओं के लिए रू7100/-की पावन राशि समर्पित की। गौशाला कमेटी ने भामाशाह का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया आभार प्रकट करते हुए ईश्वर से सदैव सुख समृद्धि कि कामना की।





