शराब के अत्यधिक सेवन करने से सेरूणा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के मौत की घटना सामने आई है। क्षेत्र के गांव यह झंझेऊ की रोही में कई वर्षों से परिवार सहित काश्तकार के रूप में रहने वाला 47 वर्षीय सतपाल पुत्र शेरसिंह बावरी निवासी गंधेली, रावतसर की मौत हो गई है। सतपाल शराब का आदतन सेवन करता था। गुरूवार सुबह वह ढाणी से निकला देर रात लौटते हुए ढाणी से कुछ ही दूर वह गिर गया व उसकी मौत हो गई। शुक्रवार सुबह किसी राहीगर ने रास्ते में शव को देखा तो ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी। मृतक के बेटे अजय कुमार ने पुलिस को अत्यधिक शराब के सेवन से अचानक तबीयत बिगड़ने व मौत हो जाने की रिपोर्ट दी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मर्ग की जांच हैड कांस्टेबल आवड़दान करेंगे।




