श्रीडूंगरगढ़ टुडे 29 नंवबर 2025
श्री करणी गो सेवा समिति कोटासर में आज बीकाणा संवाद के निर्देशक एवं नेटवर्क हेड एड पिक्सल के हेमंत देरासरी बीकानेर अपनी टीम के साथ गौशाला भ्रमण हेतु पधारे इस दौरान हेमंत उपाध्याय निदेशक एड पिक्सल बीकानेर एंव नृपेनहर्ष राजस्थान सेल्स हेड एड पिक्सल बीकानेर सहित गौशाला पधार कर गौशाला का अवलोकन करते हुए गौ सेवा की।
एंव गौशाला परिसर में एक एड पिक्सल कंपनी की बड़ी एलईडी स्क्रीन लगवाने के लिए मौका मुआयना किया। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि गौशाला कि प्रत्येक प्रतिक्रिया गतिविधियों को गौशाला में पधारने वाले दानदाताओं भामाशाहों को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर गो सेवा के कार्य दिखाने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई जा रही है। एलईडी के लिए गौशाला के मैनेजमेंट की टीम के सदस्यों से चर्चा कर फाइनल जगह तय की।
गौशाला कमेटी ने पधारें हुए अतिथियों का गौशाला कमेटी ने गौशाला स्मृति चिन्ह भेंट कर दुपट्टा पहना कर विशेष सम्मान करते हुए आभार जताया।






