श्रीडूंगरगढ़ टुडे 30 नवम्बर 2025
श्री करणी गौ सेवा समिति कोटासर गौशाला के भामाशाह शिवरतन सोमानी श्रीडूंगरगढ़ हाल गुवाहाटी के सुपुत्र घनश्याम सोमानी एवं पुत्र वधू बबीता सोमानी ने वैवाहिक वर्षगांठ पर गुड़ मिश्रित मुंगचूरी का अति पावन भंडारा गौशाला की गौ माताओं को समर्पित कर 24 वीं वैवाहिक वर्षगांठ मनाई गौशाला कमेटी ने 24वीं वैवाहिक वर्षगांठ की शुभकामनाए देते हुए खुशहाल दांपत्य जीवन की मंगलकामना की। प्रबंधक अगरसिंह पड़िहार ने बताया कि शिवरतन सोमानी परिवार समर्पित भाव से गौशाला से जुड़े हैं अपने परिवार जनों के प्रत्येक सदस्य के वैवाहिक वर्षगांठ एवं जन्मोत्सव पर गौ सेवा कर ही मंगल पर्व मनाते है।






