श्रीडूंगरगढ़ टुडे 1 दिसम्बर 2025
श्री करणी गौ सेवा समिति कोटासर सोमवार को मोक्षदा एकादशी पर गोभक्त मालाराम सुपुत्र स्वर्गीय उमाराम सारण कोटासर ने एक झाल मूंगफली का चारा गौ माताओं को समर्पित कर गो सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया है गौशाला कमेटी ने पूरे परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हुए आपका आभार व्यक्त किया।

पुर्वी कंवर ने गौसेवा कर मनाया जन्मदिवस
श्री करणी गौ सेवा समिति कोटासर गौशाला के भामाशाह मेहन्द्रसिंह भाटी गीगासर हाल गंगाशहर एवं माया कंवर की लाडली सुपुत्री पूर्वी कंवर भाटी के जन्मदिवस पर गौ माताओं को मूंग- चूरी का भंडारा समर्पित कर जन्म दिवस मनाया गौशाला कमेटी ने जन्मदिवस की बधाइयां देते हुए दीर्घायु की कामना की। तथा भाटी परिवार का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।






