Menu
कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  |  श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबरः नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 7 किलो अधिक  डोडा पोस्त जब्त  |  अखिल भारतीय किसान सभा की जिला बैठक सम्पन्न, बिजली व बीज विधेयक 2025 के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी  | 

S.I.R. में श्रेष्ठ कार्य: टॉप-10 बीएलओ सम्मानित, रणजीत सिंह राज्य स्तर पर सम्मानित,शर्मा ने की अपील

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 1 दिसम्बर 2025

विशेष गहन पुनरीक्षण (S.I.R.) के तहत मतदाता सूची अपडेट कार्य में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के टॉप-10 बीएलओ को उपखंड प्रशासन ने सोमवार को सम्मानित किया। बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्रों के वितरण, संकलन और ऑनलाइन डिजिटाइजेशन में दिखाए गए उत्कृष्ट कार्य के आधार पर चयन किया गया।

सबसे उल्लेखनीय प्रदर्शन भाग संख्या 17 के बीएलओ रणजीत सिंह का रहा, जिन्हें राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान दिया गया है। वहीं, क्षेत्र के तीन अन्य बीएलओ को पहले ही जिला निर्वाचन अधिकारी बीकानेर द्वारा जिला स्तर पर सम्मान मिल चुका है।

सम्मानित हुए टॉप-10 बीएलओ

  1. रणजीत सिंह – कृषि पर्यवेक्षक, भाग संख्या 17
  2. सुमेरा राम सारण – शा. शि., भाग संख्या 227
  3. गंगाधर शर्मा – वरिष्ठ अध्यापक, भाग संख्या 35
  4. श्रवण कुमार – अध्यापक, भाग संख्या 46
  5. मामराज – वरिष्ठ अध्यापक, भाग संख्या 240
  6. विपिन चन्द्र मोटसरा – वरिष्ठ अध्यापक, भाग संख्या 192
  7. राजेश्वर राम – कनिष्ठ शिक्षक, भाग संख्या 165
  8. ओम प्रकाश लेघा – अध्यापक, भाग संख्या 144
  9. प्रेम नाथ सिद्ध – पंचायत शिक्षक, भाग संख्या 208
  10. गिरधारी लाल – अध्यापक, भाग संख्या 30

उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा ने कहा कि “बीएलओ द्वारा घर–घर गणना फॉर्म पहुंचाना, एकत्र करना और फिर ऐप पर डिजिटाइजेशन करना चुनौतीपूर्ण कार्य है। ऐसे में जो बीएलओ शत-प्रतिशत लक्ष्य सबसे पहले पूरा कर रहे हैं, वे सभी के लिए प्रेरणा हैं।”

उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग गणना चरण में अपना फॉर्म समय पर बीएलओ को सौंपें। युवा मतदाताओं को उन्होंने विशेष रूप से प्रोत्साहित किया कि
वे Voters.eci.gov.in पोर्टल पर अपने और परिवार के सदस्यों के फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं।

नायब तहसीलदार रमेश सिंह चौहान ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि वे पुनरीक्षण कार्य को शीघ्रातिशीघ्र 100 प्रतिशत पूरा करें, ताकि मतदाता सूची अद्यतन प्रक्रिया समय पर समाप्त हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब