श्रीडूंगरगढ़ टुडे 2 दिसम्बर 2025
गांव कोटासर की श्री करणी गौशाला में मंगलवार को छाजेड़ परिवार की बहन बेटिया गौशाला पधारी। गौशाला का भ्रमण कर श्री करणी माता मंदिर में पूजा अर्चना कर मां करणी का आशीर्वाद प्राप्त किया। चंदादेवी डागा गंगाशहर हाल बेंगलुरू,विनोद देवी सुराणा गंगाशहर हाल सूरत, उर्मिला देवी बोथरा गंगा शहर हाल चंडीगढ़, प्रेमलता संचेती मोमासर हाल दिल्ली, कांता देवी दुगड़ गंगा शहर हाल नेपाल,जयचन्द लाल डागा गंगाशहर हाल बेंगलुरू, जतन लाल सुराणा गंगा शहर हाल सूरत,संजय कुमार बोथरा गंगा शहर हाल चंडीगढ़, कमल सिंह संग सरला देवी छाजेड़ ,विमल कुमार, कुशुम देवी छाजेड़ श्री डूंगरगढ़ हाल बेंगलुरू परिवार सहित पधारकर गौशाला का अवलोकन किया । सामूहिक रूप से विशाल मुंगचुरी भंडारा का भोग लगाकर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया गौशाला प्रबंधन ने बताया कि छाजेड़ परिवार ने दादोसा महाराज की दिव्य ज्योत के दर्शन कर पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी। छाजेड़ परिवार समर्पित भाव से गौशाला से जुड़े हैं गौशाला में अनेकों गौ सेवा के कार्य गौशाला विकास कार्यों में बहुत बड़ा सहयोग रहा है एवं लगातार छाजेड़ परिवार के द्वारा गौ सेवा चल रही है गौशाला कमेटी के अमर सिंह पड़िहार माल सिंह राठौड़,मालचंद जोशी सहित ग्राम वासियों ने छाजेड़ परिवार का सम्मान करते हुए गौशाला स्मृति चिन्ह भेंट कर दुपट्टे पहना कर मान सम्मान किया। गौशाला कमेटी ने सभी अतिथियों का आभार जताया











