श्रीडूंगरगढ़ टुडे 3 दिसंबर 2025
ग्राम पंचायत पूनरासर के शिव धोरे क्षेत्र में वर्षों से चली आ रही खारे पानी की समस्या के समाधान की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए विधायक ताराचंद सारस्वत ने बुधवार को कूप निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर मशीन लगवाकर खुदाई कार्य शुरू करवाया।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि शिव धोरे के आसपास के करीब 300 से अधिक घरों में पीने के पानी की गंभीर समस्या थी। खारा पानी होने से ग्रामीण लंबे समय से परेशान थे और कई बार समस्या को सार्वजनिक मंचों पर भी उठाया गया।
मंडल महामंत्री जगदीश पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि जब यह समस्या विधायक सारस्वत के संज्ञान में लाई गई तो उन्होंने बिना देरी किए कुँए निर्माण की स्वीकृति देकर आज स्वयं स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य का शुभारंभ करवाया। उनके प्रयास से अब ग्रामीणों को मीठे पानी की सुविधा मिल सकेगी।
इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री जगदीश पारीक, नत्था नाथ, मुन्निनाथ, रामेश्वर पारीक, ओमनाथ, रामप्रताप नाथ, रूपाराम नाई, मालाराम पारीक, उतम नाथ, प्रभु नाथ सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने विधायक सारस्वत के इस त्वरित समाधान के लिए आभार जताया।





