श्रीडूंगरगढ़ टुडे 4 दिसंबर 2025
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् (अभातेयुप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन मांडोत अपनी निजी यात्रा के दौरान बीकानेर जाते समय श्रीडूंगरगढ़ सेवा केन्द्र पहुंचे।

सेवाकेन्द्र आगमन पर उन्होंने साध्वी संगीत श्रीजी एवं साध्वी डॉ. परम प्रभाजी के मंगल दर्शन कर आध्यात्मिक आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने युवाओं को सेवा,संस्कार और संगठन के मार्ग पर अधिक उत्साह के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में स्थानीय तेयुप अध्यक्ष विक्रम मालू, मंत्री पीयूष बोथरा, कोषाध्यक्ष दीपक छाजेड़ किशोर मंडल संयोजक मुदित पुगलिया,परामर्शक पवन सेठिया युवा साथीगण सहित परिषद् की टीम विशेष रूप से उपस्थित रही।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कटारिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिनंदन नाहटा, बारहवर्त कार्यशाला राष्ट्रीय प्रभारी मनीष जैन, तथा अभातेमम राष्ट्रीय सहमंत्री मधु कटारिया भी मौजूद रहे।

राष्ट्रीय टीम ने इस दौरान आगामी राष्ट्रीय कार्यक्रमों ATDC ॐ भिक्षु जय तुलसी जप, अभिनव सामायिक, नेत्रदान प्रेरणा अभियान, आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल सेवाओं, एवं संगठनात्मक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही सभी युवाओं को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया।
स्थानीय तेयुप अध्यक्ष विक्रम मालू ने परिषद् द्वारा किए जा रहे कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए भविष्य में बृहद् स्तर पर कार्यशाला आयोजित करने के संकल्प की घोषणा की।
इस दौरान तेरापंथ सभा मंत्री प्रदीप पुगलिया,महिला मंडल अध्यक्ष मंजू बोथरा,उपाध्यक्ष मधु झाबक, मंत्री अंबिका डागा,अणुव्रत समिति मंत्री रणवीर खींची, उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी, परिषद से नेत्रदान व ऑक्सीजन प्रभारी अशोक झाबक एवं पूर्व अध्यक्ष मनीष नौलखा सहित सभी संस्था के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम सौहार्द, अनुशासन और संगठनात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा, जिसमें युवाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।




