श्रीडूंगरगढ़ टुडे 4 दिसंबर 2025
अन्नपूर्णा जयंती पूर्णिमा के अवसर पर कोटासर की श्री करणी गौशाला में दानदाताओं ने बढ़-चढ़कर गौ सेवा की लंदन प्रवासी उपाध्याय परिवार ने दिवंगत सोमनाथ उपाध्याय पुणे की आत्म शांति के लिए सुपुत्रों ने ₹ 8675 की राशि समर्पित कर एक कढ़ाई खल मूंग चूरी गुड़ का भंडारा एवं 21मण मूंगफली चारा गौ माताओं को समर्पित किया, वहीं पूर्णिमा के अवसर पर मुंबई प्रवासी रामेश्वर लाल सुथार ने एक पेटि गुड़ ,पंचायत समिति श्री डूंगरगढ़ के जेईएन शिवलाल बिश्नोई अलाय, ग्राम विकास अधिकारी मानसिंह बणीरोत घंटेल एवं पवन कुमार सहित गौशाला पधार कर गौ माता को गुड़ खिलाकर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया। 103 वर्षीय फैंपा देवी धर्मपत्नी दिवंगत बद्रीराम जोशी कोटासर हाल दुलचासर ने गौशाला पधारकर ₹500 की राशि समर्पित करते हुए गौ माताओं को गुड़ का पावन भोग लगाया वहीं लिखमीसर दिखनादा निवासी गौशाला के भामाशाह समाजसेवी हरिराम भादू लिखमीसर दिखनादा के सुपुत्र मनोज कुमार भादू का जेएईएन फाइनल सिलेक्शन होने पर ₹1100 की राशि समर्पित कर गौ वंश को गुड़ खिलाकर खुशियां मनाई गौशाला कमेटी ने मनोज भादू को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की एवं समस्त दानदाताओं और भामाशाहों का जताया आभार।









