श्रीडूंगरगढ़ टुडे 4 दिसंबर 2025
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में मनोहर लाल सुपुत्र दिवंगत गंगाविशन मुंधड़ा निवासी दुलचासर प्रवासी मुंबई ने अपने सुपुत्र गौरव मुंधड़ा एवं पुत्रवधू निकिता के वैवाहिक वर्षगांठ पर गौशाला की गौमाताओं को पौष्टिक आहार खल, मूंग चूरी तथा गुड़ का पावन भंडारा करवा कर भोग लगवाया सचिव रेवंतसिंह पड़िहार ने बताया कि मुंधड़ा परिवार ने रु2100/-की पावन राशि भी समर्पित की है। गौशाला कमेटी ने वैवाहिक वर्षगाँठ की बधाई देते हुए मुंधड़ा परिवार का आभार प्रकट करते हुए ईश्वर से सदैव सुख समृद्धि की मंगल कामना की।





