श्रीडूंगरगढ़ टुडे 5 दिसंबर 2025
बार एसोसिएशन श्रीडूंगरगढ़ की आम सदन की बैठक आज आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत और सचिव ओमप्रकाश मोहरा ने संयुक्त रूप से की। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता भरत सिंह राठौड़, लेखराम चौधरी, बाबूलाल दर्जी, साजिद खान, पूनमचंद मारू, राधेश्याम दर्जी, कैलाश सारस्वत, गोपीराम जानू, ललित मारू, के.के. पुरोहित, जगदीश भाम्भू सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

मीडिया प्रभारी एडवोकेट पुखराज तेजी ने बताया कि बैठक में बार के आगामी निर्वाचन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। सभी अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से चुनाव करवाने पर सहमति जताई। इसके तहत कैलाश चंद्र सारस्वत को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जबकि राधेश्याम दर्जी और सुखदेव व्यास को सह-निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

घोषणा के साथ ही बार क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो गई है। अब बार चुनाव 2025 के लिए 12 दिसंबर को होने वाले मतदान का विस्तृत कार्यक्रम निर्वाचन अधिकारी जल्द जारी करेंगे।





