श्रीडूंगरगढ़ टुडे 5 दिसंबर 2025
विधायक ताराचंद सारस्वत ने जिला कलेक्टर नम्रता वृष्टि से मुलाकात कर किसानों को समर्थन मूल्य पर मूंगफली और मूंग की खरीद के दौरान हो रही परेशानियों से अवगत कराया।

विधायक ने बताया कि वर्तमान में किसानों के पंजीयन दस्तावेज़, बिजली बिल, पानी की पर्ची और सोलर कनेक्शन के भौतिक सत्यापन में कई अनावश्यक बाधाएं आ रही हैं। इससे वास्तविक काश्तकारों को अपनी उपज बेचने में मुश्किलें हो रही थीं।
विधायक की मांग पर कलेक्टर ने तुरंत आदेश जारी किए, जिनमें मुख्य रूप से दो सुधार किए गए हैं-
- परिवार के नाम पर बिजली बिल: यदि खेत का बिजली बिल किसी परिवार के सदस्य (पिता, माता, दादा-दादी, भाई या पत्नी) के नाम पर है, तो दस्तावेज स्वीकार किए जाएंगे और किसान का माल खरीदा जाएगा।
- नए खेत के मामले: नया खेत खरीदा हो और बिजली बिल पुराने मालिक के नाम पर हो या नाम परिवर्तन की प्रक्रिया चल रही हो, तो विद्युत विभाग की नाम परिवर्तन रसीद/रजिस्ट्री की कॉपी को वैध दस्तावेज मानकर टोकन स्वीकार किया जाएगा।
विधायक सारस्वत ने कहा कि इन सुधारों से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी और प्रशासनिक परेशानियां भी कम होंगी।





