श्रीडूंगरगढ़ टुडे 6 दिसंबर 2025
चेनरूप छाजेड़ श्रीडूंगरगढ़ हाल कालीकट एवं फुसराज छाजेड़ श्रीडूंगरगढ़ हाल बेंगलुरू का पूरा परिवार शनिवार को अपने पैतृक गांव कोटासर की श्री करणी गौशाला पधारकर भोमिया जी दादोसा महाराज के मंदिर एवं करणी माता के दिव्य दर्शन कर पूजा अर्चना की। तत्पश्चात गौशाला का भ्रमण करते हुए सामूहिक रूप से गौ माताओं को गुड़ का पावन भोग लगाकर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया। चैनरूप छाजेड़ के सुपुत्र अशोक कुमार, मनोज कुमार छाजेड़ एवं अशोक कुमार की धर्मपत्नी राजू देवी पौत्र ऋषभ छाजेड़ दोहिते विशाल संचेती, अभिषेक एवं फुसराज छाजेड़ के सुपुत्र संदीप कुमार पुत्र वधू अर्चना छाजेड़ सुपुत्री संगीता सेखाणी (सुरत) एवं संतोष गहलोत (बीकानेर) सहित गौशाला पधार कर सामूहिक रूप से सभी ने गौ माताओं को गुड़ खिलाकर गौसेवा के लिए राशि समर्पित कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया गौशाला प्रबंधक ने बताया कि छाजेड़ परिवार समर्पित भाव से अपने पैतृक गांव कोटासर की श्री करणी गौशाला से जुड़ा है एवं अनवरत गौ सेवा जारी है। कमेटी ने पधारे हुए सभी दानदाताओं को गौशाला स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए दुपट्टा पहना कर सम्मान करते हुए छाजेड़ परिवार का आभार जताया







