श्रीडूंगरगढ़ टुडे 6 दिसंबर 2025
कस्बे में धोलिया रोड स्थित जीव दया गौशाला में गौसेवा को समर्पित नवनिर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। शनिवार को यहां चार नए गौ-आवासों का विधिवत शिलान्यास किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में गौसेवक, सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।

गौशाला सचिव शिवरतन सोमाणी ने बताया कि ये चारों गौ-आवास 10×50 फीट आकार के होंगे, जिनका निर्माण 3.5- 3.5 लाख रुपए की लागत से कराया जा रहा है। निर्माण कार्य के लिए सेवाभावी दानदाताओं पूनमचंद निर्मलकुमार डाकलिया (आडसर बास) भंवरलाल शिवरतन सोमाणी (कालूबास), भंवरलाल नंदकिशोर झंवर (कालूबास) तथा लक्ष्मीनारायण नारायणचंद सोनी (कालूबास) ने आर्थिक सहयोग दिया है।

शिलान्यास पंडित श्रवणकुमार छंगाणी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान कोषाध्यक्ष नथमल सोनी ने निर्माण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में शिवभगवान मालपानी, संतकुमार मोहता, ओमप्रकाश छंगाणी, तुलसीराम चौरडिया, संतोष कुमार सोनी, भंवरलाल दुगड़, रामवतार मूंधड़ा माणकचंद डाकलिया, कमलकिशोर सोमाणी, सीए राम सोमाणी, अशोक सोनी, परमेश्वर प्रजापत, नरेश गिरी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
संस्थाध्यक्ष ओमप्रकाश राठी ने दानदाताओं एवं उपस्थितजनों के प्रति आभार जताया।




