श्रीडूंगरगढ़ टुडे 6 दिसंबर 2025
कोटासर श्री करणी गौशाला में गौशाला के सहयोगी भामाशाह रामचंद्र यादव एवं धर्मपत्नी ममता यादव ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ व अपनी लाडली सुपुत्री ऑस्ट्रेलिया प्रवासी आकांक्षा यादव के जन्मोत्सव पर ₹5100 की राशि समर्पित कर खल मूंग चूरी गुड़ का भंडारा गौ माताओं को समर्पित किया। गौशाला कमेटी ने रामचंद्र यादव ममता यादव को वैवाहिक वर्षगांठ की बधाई दी। एवं आकांक्षा यादव को जन्मोत्सव की शुभकामनाएं प्रेषित कर दीर्घायु की कामना की गौशाला प्रबंधक ने बताया कि रामचंद्र यादव लंबे समय से गौशाला से जुड़े हुए है। तथा भामाशाह द्वारा गौशाला में विभिन्न प्रकार सहयोग किया गया है। गौशाला कमेटी ने भामाशाह परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हुए आभार जताया।








