श्रीडूंगरगढ़ टुडे 7 दिसंबर 2025
श्री करणी गो सेवा समिति गौशाला कोटासर में गौशाला के भामाशाह परम गौ भक्त चैनरूप छाजेड़ श्री डूंगरगढ़ हाल कालीकट के सुपुत्र अशोक कुमार छाजेड़ श्री डूंगरगढ़ हाल देहरादून के जन्मोत्सव पर गौशाला की गौ माताओं को गुड़ का पावन भोग लगाकर जन्मदिवस मनाया जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर गौशाला भ्रमण करने के लिए परिवार सहित पधार कर अपने जन्मदिन गौ सेवा कर मनाने का संकल्प लिया गौशाला कमेटी ने अशोक कुमार को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए दीर्घायु की कामना की।





