श्रीडूंगरगढ़ 8 दिसंबर 2025
नेशनल हाइवे पर स्थित होटल छगन-मगन पर वर्ष 2024 में हुई मारपीट की पुरानी घटना में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने 2 आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है। मामले के जांच अधिकारी एसआई राजेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले के अनुसंधान में आरोपी गांव बेनिसर निवासी 20 वर्षीय मदनलाल जाट व 22 वर्षीय रामूराम जाट को मारपीट करने, जानलेवा चोटें पहुंचने का दोषी पाया गया व रविवार को पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हवालात में डाला जहाँ उनसे पूछताछ जारी है। मामले की अगली कार्रवाई के तहत आज दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।




