श्रीडूंगरगढ़ टुडे 9 दिसंबर 2025
कोटासर की श्री करणी गौशाला में पुरख चन्द मूंधड़ा एवं शारदा देवी मूंधड़ा दुलचासर ने अपने सुपुत्र रोहित कुमार एवं पुत्रवधू निकिता मूंधड़ा की पांचवी वैवाहिक वर्षगांठ पर गांव कोटासर की श्री करणी गौशाला में गोवंश को एक कड़ाई मीठी लापसी भंडारा गौ माताओं को समर्पित कर वैवाहिक वर्षगांठ मनाई गौशाला कमेटी ने रोहित कुमार एवं निकिता मूंधड़ा को वैवाहिक वर्षगांठ की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए खुशहाल दांपत्य जीवन के लिए प्रार्थना की गौशाला प्रबंधक ने बताया कि मूंधड़ा परिवार समर्पित भाव से गौशाला से जुड़ा है अनवरत गौ सेवा जारी है। कमेटी ने मूंधड़ा परिवार का आभार जताया






