श्रीडूंगरगढ़ टुडे 9 दिसंबर 2025
तुलसी मेडिकल एण्ड रिसर्च सेण्टर, श्रीडूँगरगढ़ में बुधवार को निःशुल्क नैत्र रोग जांच व परामर्श शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में नैत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. चंचल गुप्ता, फैको सर्जन अपनी सेवाएं देंगी। प्रशासक सूर्यप्रकाश गांधी ने बताया शिविर में आंखों की जांच आधुनिक मशीनों द्वारा की जाएगी। जो रोगी नज़र सम्बन्धी बीमारी, आंखों में खुजली, जलन, आंखों का भेंगापन, मोतियाबिंद आदि समस्याओं से पीड़ित हैं इस निःशुल्क शिविर में आकर अपनी जांच अवश्य करवाएं।
इस शिविर में चयनित मोतियाबिंद के रोगियों का ऑपरेशन माइक्रो फैको पद्दति द्वारा रियायति दर किए जाएंगे।
प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी ने बताया कि शिविर का समय प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक रहेगा।
शिविर का पंजीकरण प्रातः 09ः00 बजे से प्रारम्भ होगा
शिविर में डॉ. चंचल गुप्ता, नैत्र रोग विशेषज्ञ की सेवाएं प्रत्येक बुधवार को नियमित रूप से उपलब्ध रहेगी।




