श्रीडूंगरगढ़ टुडे 9 दिसंबर 2025
श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार ने मंगलवार को जयपुर की प्रसिद्ध Jaipur Blue Pottery Workshop- A Unit of Village Arts का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कारीगरों से मुलाकात की और उनकी कार्यशैली, प्रशिक्षण प्रक्रिया व उत्पादन तकनीक को करीब से देखा। सुथार ने खुद चाक पर मिट्टी चढ़ाकर पॉट बनाया और ब्लू पॉटरी की कारीगरी का अनुभव लिया।


निरीक्षण में यह भी समझा गया कि आधुनिक तकनीक और नवाचार जोड़कर इस परंपरागत कला के कौशल विकास को और बढ़ावा दिया जा सकता है। अध्यक्ष ने कारीगरों की मेहनत और कला की प्रशंसा की।








