Menu
कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  |  श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबरः नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 7 किलो अधिक  डोडा पोस्त जब्त  |  अखिल भारतीय किसान सभा की जिला बैठक सम्पन्न, बिजली व बीज विधेयक 2025 के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी  | 

पंचायतीराज चुनाव 2026: अब वार्ड पंच के लिए 10वीं, सरपंच के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 9 दिसंबर 2025

पंचायतीराज चुनाव 2026 से पहले राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए गांव की सरकार में शामिल होने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता तय कर दी है, जिसके तहत वार्ड पंच के लिए 10वीं और सरपंच के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य होगा। सरकार का कहना है कि डिजिटल रिकॉर्ड, डीबीटी, ई-गवर्नेस और स्मार्ट गांव जैसी व्यवस्थाओं को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए शिक्षित जनप्रतिनिधि आवश्यक हैं। पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों का मानना है कि नई व्यवस्था से विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी, पारदर्शिता और निर्णय लेने की प्रक्रिया में मजबूती आएगी। इस बीच भाजपा देहात ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद गिरी गुसाईं ने कहा कि जब जनप्रतिनिधि पढ़े-लिखे होंगे तो गांव का विकास तेज होगा, सरकारी अधिकारियों से पूर्ण क्षमता के साथ कार्य करवा पाएंगे और आने वाली पीढ़ियों को शिक्षा का महत्व भी समझा सकेंगे। हालांकि कुछ दलों और सामाजिक संगठनों ने सवाल उठाए हैं कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं, बुजुर्गों और कम पढ़े-लिखे लोगों की भागीदारी प्रभावित हो सकती है। सरकार का तर्क है कि यह कदम शिक्षा को बढ़ावा देगा और पंचायतों को आधुनिक एवं सक्षम बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब