श्रीडूंगरगढ़ टुडे 9 दिसंबर 2025
श्री करणी गौशाला कोटासर में मंगलवार को समाजसेवी व गौसेवी तुलसीराम चोरड़िया श्रीडूंगरगढ़ ने अपने परिवार के साथ अपने पैतृक गांव कोटासर पधारकर भोमिया जी मंदिर में पूजा अर्चना की

इस दौरान चोरडिया के सुपुत्र वीरेंद्र पुत्रवधू मोनिका पौत्र कुंथु पोत्री बबीता सहित गौशाला पधार कर गौ वंश को गुड़ का पावन भोग लगाया गौशाला का अवलोकन करने के बाद गौशाला कमेटी के साथ गौशाला के विकास हेतु एवं गौ सेवा हेतु विशेष चर्चा। गौशाला कमेटी का मार्गदर्शन करते हुए चोरड़िया ने कहा कि आने वाले समय में गौशाला विकास हेतु निर्माण कार्य करवाए जाएंगे। जिससे गौवंश को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

इस दौरान गौशाला के प्रबंधक अगर सिंह,उपाध्यक्ष हरिसिंह, मालचंद जोशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। ग्राम वासियों व गौशाला कमेटी ने चोरड़िया परिवार का सम्मान करते हुए गौशाला का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

अंत मे कमेटी ने समाज सेवी तुलसीराम चोरड़िया का जताया आभार।





