श्रीडूंगरगढ़ टुडे 11 दिसंबर 2025
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में आज रामनिवास सुपुत्र तोलाराम ओझा निवासी दुलचासर अपनी माता,बहन प्रियंका पुत्री जानवी पुत्र कुंज भ्राता पुत्री कनिका भांजा राघव आज श्री गोपाल गौशाला दुलचासर सहित पधारकर ने अपनी दादी की पुण्यतिथि पर लापसी कि सामग्री गेहूं बाट एक क्विंटल 25 किलो, गुड 40 किलो, तेल 10 किलो समर्पित किया । सचिव रेवंतसिंह पड़िहार ने बताया कि रामनिवास के परिवार द्वारा निरंतर गौ सेवा जारी हैं। पूर्व में एक ट्राली मूंगफली चारा जिसका वजन 21 क्विंटल 51 किलो जो गौ माता एवं गोवंश के लिए समर्पित किया। गौशाला कमेटी ने ओझा परिवार का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए ईश्वर से सदैव सुख समृद्धि कि कामना की।





