श्रीडूंगरगढ़ टुडे 11 दिसंबर 2025
विश्व हिंदू परिषद द्वारा आगामी 16 दिसंबर 2025, मंगलवार को रक्तदान महाशिविर का आयोजन होगा। शिविर को लेकर आड़सर बास के माहेश्वरी भवन में आयोजन की तैयारियां जोर शोर जारी है। 16 दिसंबर मंगलवार सुबह 9 बजे भारत माता के पूजन से शिविर प्रारंभ होगा संगठन के सदस्य, बजरंग दल, मातृ शक्ति व दुर्गावाहिनी के दल रक्तदान करने की अपील करते हुए प्रचार प्रसार में जुटे है। जिसके लिए युवाओं की विभिन्न टोलियां बनाई गई है, जो गांव गांव ,ढाणी ढाणी व नगर की गली गली में घूम कर पीड़ित मानवता की सेवार्थ रक्तदान करने की अपील कर रही है। सदस्यों ने सरकारी कार्यालयों व ग्राम पंचायत भवनों, मुख्य बाजार, सहित विभिन्न स्थानों पर रक्तदान पोस्टर लगाए जा रहे है।










