Menu
कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  |  श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबरः नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 7 किलो अधिक  डोडा पोस्त जब्त  |  अखिल भारतीय किसान सभा की जिला बैठक सम्पन्न, बिजली व बीज विधेयक 2025 के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी  | 

माकपा तहसील कमेटी की बैठक सम्पन्न, 18-19 दिसंबर को बीकानेर में जिला स्तरीय प्रशिक्षण का निर्णय

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 12 दिसंबर 2025

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) तहसील कमेटी की बैठक तहसील सचिव मुखराम गोदारा की अध्यक्षता में तथा प्रभारी डॉ. सीमा जैन की उपस्थिति में 12 दिसंबर को सम्पन्न हुई। बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों और आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में 18 और 19 दिसंबर को बीकानेर में माकपा का जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस प्रशिक्षण में जिलेभर से माकपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाग लेंगे। शिविर में व्याख्यान देने के लिए माकपा के राष्ट्रीय युवा नेता एवं हिमाचल विश्वविद्यालय, शिमला के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डॉ. विक्रम सिंह, तथा मध्यप्रदेश के किसान नेता बादल सरोज उपस्थित रहेंगे।

किसानों की समस्याओं पर जताई चिंता

बैठक में पूर्व विधायक कॉमरेड गिरधारी लाल महिया ने समर्थन मूल्य पर चल रहे मूंगफली खरीद केंद्रों की व्यवस्था पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि किसानों को गुणवत्ता व नमी का हवाला देकर तुलाई के दौरान परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों की हालत दयनीय है और जिले में उनकी सुनवाई नहीं हो रही।

कार्यकर्ताओं को वैचारिक रूप से मजबूत करने पर जोर

बैठक में प्रभारी डॉ. सीमा जैन और अशोक शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य जिलेभर के  कार्यकर्ताओं को वैचारिक रूप से मजबूत करना है, ताकि जनता के हक व सुरक्षा की लड़ाई को और मजबूती से लड़ा जा सके।

इन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की रही उपस्थिती

बैठक में सोनियासर सरपंच नंदू बिहानी, सत्तासर सरपंच सुनील मलिक, टेउ सरपंच सुनील मेघवाल, पूर्व सरपंच भागीरथ सुथार, गिरधारी जाखड़, सत्तूनाथ सिद्ध, गणपत महिया, मालाराम सांसी, ओमप्रकाश कस्वां, छात्र नेता मुकेश ज्याणी, सहीराम सातलेरा, सांवरमल सहू, दौलत मेघवाल, मुखराम नायक, शौकीन क़ाज़ी, जावेद बेहलीम, डूंगर महिया, नोपाराम डूडी सहित माकपा के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब