Menu
सुबह की देश और राज्यों से बड़ी ख़बरें एक साथ  |  16 जनवरी 2026,शुक्रवार,आज का पंचांग व राशिफल साथ जानें रोजाना और भी नई कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रीड़ी के साथ  |  कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  | 

13 दिसंबर 2025,शनिवार,आज का पंचांग व राशिफल साथ जानें रोजाना और भी नई कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रीड़ी के साथ

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 13 दिसंबर 2025

पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।

🙏🏾जय श्री गणेशाय नमः🙏🏾

🙏🏾जय श्री कृष्णा🙏🏾

🙏🏾आज का पंचांग 13 दिसम्बर 2025🙏🏾

🌤️ दिन – शनिवार
🌤️ विक्रम संवत 2082
🌤️ शक संवत -1947
🌤️ अयन – दक्षिणायन
🌤️ ऋतु – हेमंत ॠतु
🌤️ मास – पौष मार्गशीर्ष
🌤️ पक्ष – कृष्ण
🌤️ तिथि – नवमी शाम 04:37 तक तत्पश्चात दशमी
🌤️ नक्षत्र – हस्त पूर्ण रात्रि तक
🌤️ योग – आयुष्मान सुबह 11:17 तक तत्पश्चात सौभाग्य
🌤️ राहुकाल – सुबह 09:50 से सुबह 11:11 तक
🌤️ सूर्योदय – 07:08
🌤️ सूर्यास्त – 05:57
👉 दिशाशूल – पूर्व दिशा मे
🚩 *व्रत पर्व विवरण-

विशेष – नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

राशि विशेष

मेष और वृश्चिक राशि जिनकी है, उनके जीवन में अगर विघ्न, कष्ट और समस्याये आती है। तो उनको चाहिए मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल है। मंगल गायत्री का जप किया करें

मंगल गायत्री मंत्र ॐ अंगारकाय विद्महे शक्तिहस्ताय धीमहि  तन्नो भौम प्रचोदयात …. ॐ मंगलाय नम:
ये मंगल गायत्री बोले और हर मंगलवार को मसूर की दाल के दाने थोड़े पक्षियों को डाल दे | और जब स्नान करें तो लाल चंदन का पाउडर मिल जाये तो एक चुटकी पाउडर बाल्टी में डाल दिया थोडा हिलाकर उससे स्नान कर दे | बहुत फायदा होगा |

वृषभ और तुला राशि जिनकी है वो शुक्रवार को खीर बना लें उसमे दूध न दिखे चावल पक जाये (दूध और चावल ) शुक्रवार के दिन वो थोड़ी ठंडी करके गौ माता ( देशी गाय ) को खिलाये पक्षियों कों थोड़े शुक्रवार को चावल के दाने डाल दे और थोडा इलायची पाउडर, थोडासा केसर पानी में डाल दिया स्नान कर लिया बहुत लाभ होगा

मिथुन और कन्या राशि उसके स्वामी बुध हैं। कन्या राशि के स्वामी राहू भी माने गये हैं | इस राशिवालों को चाहिए की बुधवार को हरे मूंग थोडे से पक्षियों को डाल दे नहीं तो गाय को दे सकते है | और ॐ गं गणपतये नमः जप करें, विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें, गुरुमंत्र का जप जादा करें |

कर्क राशि जिनकी है उसके स्वामी चंद्रदेव माने गये है | कर्क राशिवालों को चाहिए की यथाशक्ति थोड़े चावल पक्षियों को डाले और सोमवार को शिवलिंग पर दूध, जल चढ़ाकर मंत्र बोले –
ॐ त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिं पुष्टिवर्धनम् उर्व्वारुकमिव बन्धानान्मृत्यो मृक्षीय मामृतात् ।

ये भी याद न रहे तो – ॐ हरि ॐ ॐ करते हुए दूध , जल चढ़ा दिया | चंद्रमा को अर्घ्य दे दिया शुक्ल पक्ष में , दूज से पूनम तक अगर न कर पायें तो हर पूनम को दें चद्रंमा को अर्घ्य और मन में बोले की भगवान ने गीता में अपने कहाँ है – नक्षत्र का अधिपति मैं ही हूँ मेरा अर्घ्य स्वीकार करों और मेरे जीवन में दुःख, दरिद्रता दूर करों, तो बहुत फायदा होगा

सिंह राशि जिनकी है इसके स्वामी सूर्य हैं । नित्य सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए  अगर सिंह राशिवालों को अगर तकलीफ आती है तो गेहूँ के दाने थोड़े रोज नहीं तो हर रविवार को पक्षियों को डालने चाहिए और गेहूँ के आटे की रोटी और गुड़ गाय को खिला दे, गाय न मिले तो किसी गरीब को दे दे और गुरुमंत्र का जप खूब करें  रविवार को विशेष ऐसे लोग जिनकी सिंह राशि है जप जादा करें |

धनु और मीन जिनकी राशि है | इसके स्वामी भगवान ब्रहस्पतिजी है | लेकिन मीन के स्वामी केतु भी बताये जाते है | तो धनु और मीन राशिवालों को चाहिए की गुरु के प्रति भक्ति खूब बढ़ाये क्योंकि इसके स्वामी ब्रहस्पतिजी है | धनु और मीन राशि जिनकी है वो रोज थोड़ी देर गुरुदेव की तस्वीर सामने रखकर मंत्र बोले – ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |…… ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |

गुरुवार को आम के पेड़ को चावल, जल, चने के दाने मिलाकर चढ़ा सकते है और बैठकर थोड़ी देर गुरुमंत्र का जप कर लें  धनु और मीन राशिवाले गुरु उपासना करनी ही चाहिए और मीन राशि वालों को गणपति का जप – ॐ गं गणपतये नमः करना चाहिए  आप जब सत्संग में बैठते है गुरुदेव के तो पूरा ध्यान गुरुदेव के वचनों में होता है वो आदमी गणपतिजी की उपासना कर रहा है | उसकी हर क्षण गणेश पूजा हो रही है  क्योंकि गणेश विवेक के देवता है भगवान गणेश |

मकर और कुंभ राशि जिनकी है इसके स्वामी शनिदेवता है। तो इन राशिवालों को चाहिए की हनुमान चालीसा का पाठ पूरी ना पढ़ सके तो –

मनोजवं मारुततुल्य वेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठं | वातात्मजं वानरयूथ मुख्यं श्री राम दूतं शरणं प्रपद्ये ||
💥 पूरा याद न रहा तो – श्रीरामदूतं शरणम प्रपद्ये | श्रीरामदूतं शरणम प्रपद्ये |

दैनिक राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा, प्रोफेशनल लाइफ अच्छा रहेगा, कारोबार और कैरियर में आज आपको अच्छी खबर प्राप्त होगी, कोर्ट कचहरी के मामले में आपको राहत मिलेगी, जमीन संपत्ति खरीदने का विचार कर सकते हैं, ससुराल पक्ष से अच्छी खबर मिल सकती है, घर परिवार में चल रहे मतभेद समाप्त होंगे, नौकरी मे ऑफर प्राप्त होंगे, अचानक लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज आपके निजी जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे, पड़ोसियों के साथ लड़ाई झगड़ा हो सकता है, वाणी में संयम रखें, आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, रुके हुए कार्यों को पूरा करने का प्रयास करेंगे, ऑफिस में काम का बोझ अधिक रहेगा, घर परिवार में खुशी का माहौल रहेगा, मित्रों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं, कारोबार के लिए दिन अच्छा रहेगा, बिजनेस में नई पार्टनरशिप डील हो सकती है।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहेगा, घर परिवार में किसी मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं, आज आपका कोई बड़ा सपना पूरा हो सकता है, मार्केट में फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है, पैसे लेने में सावधानी रखें, बच्चों के भविष्य को लेकर परेशान रहेंगे, जमीन जायदाद के बीच मामलों में आपको राहत मिलेगी, आज मित्रों से सहयोग लेना पड़ सकता है। आज किसी बड़ी समस्या का समाधान मिल सकता है, विदेश बिजनेस में आज अच्छी खबर मिल सकती है, कारोबार के लिए दिन मिला-जुला रहेगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा, किस्मत का पूरा साथ मिलेगा, इसमें आपको अपने कामों में और अधिक मेहनत की आवश्यकता है, ऑफिस कार्यों में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा, माता-पिता के सहयोग से अधूरे कार्य पूरे होंगे, बिजनेस के रिलेटेड नए लोगों के साथ मुलाकात कर सकते हैं, बहुत दिनों से फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है, घर परिवार के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं, अविवाहित लोगों के लिए नए रिश्ते आ सकते हैं।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपके घर परिवार की तरफ से बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है, रुके हुए कार्यों की वजह से आज आपको बड़ी समस्या हो सकती है, इस समय आपको आत्मविश्वास और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाने की आवश्यकता है, मनोबल ऊंचा रहेगा, आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, पैसे लेनदेन में सावधानी रखें, महिला मित्र के साथ घूमने जा सकते हैं, पति-पत्नी के बीच रिश्ते अच्छे रहेंगे, कारोबार के लिए दिन अच्छा रहेगा, स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा, कारोबार के रिलेटेड अचानक बाहर जाना पड़ सकता है, भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, रुका हुआ पैसा आज वापस मिल सकता है, निजी जीवन में आज कुछ बड़ी समस्याएं उठानी पड़ सकती हैं, बच्चों की तरफ से अच्छी खबर प्राप्त होगी, नौकरी के रिलेटेड आप परेशान रहेंगे, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, बिजनेस में आज बड़ा पैसा निवेश कर सकते हैं।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका मन प्रसन्न रहेगा, घर परिवार के सहयोग से आप अपना नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं, अचानक लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है, पैसे लेनदेन में सावधानी रखें, गाड़ी वाहन खरीदने का प्लान बना सकते हैं, आज आपके जीवन की कई सारी समस्याओं के समाधान मिल सकते हैं, ससुराल मिलेगी से अच्छी खबर मिलेगी, व्यापार में आज नई बिज़नेस डील कर सकते हैं, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज घर परिवार में चल रहे मतभेद समाप्त हो सकते हैं, आज अपनी मन की बात अपने पार्टनर के साथ शेयर कर सकते हैं, बड़े बुजुर्गों की सलाह आपका काम आएगी, बच्चों की तरफ से अच्छी खबर प्राप्त होगी, भविष्य को लेकर आज आप बड़े फैसले ले सकते हैं, ऑफिस में काम का बोझ अधिक रहेगा, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, कारोबार के लिए दिन अच्छा रहेगा।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपके ऊपर काम का बोझ रहेगा, आप अपने जीवन में बड़े बदलाव होते हुए महसूस करेंगे, घर परिवार के बीच चल रहे तनाव धीरे-धीरे खत्म होंगे, आज आपकी कोई बड़ी ख्वाहिश पूरी हो सकती है, घर ऑफिस की तरफ नई जिम्मेदारी मिल सकती है, नए लोगों के साथ मुलाकात करने का मौका मिलेगा, राजनीति से जुड़े लोगों को पदोन्नति मिल सकती है, माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहेंगे, व्यापार में आज नुकसान उठाना पड़ सकता है।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए बहुत ही खास रहेगा, आज आपको चारों तरफ से एक के बाद एक कई सारी अच्छी खबर प्राप्त होगी, आज आपकी कड़ी मेहनत के अच्छे परिणाम मिलेंगे, अचानक धन लाभ का योग बन रहा है, ऑफिस में आज बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है, अचानक विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है, आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, पति पत्नी के बीच चल रहे मतभेद समाप्त होंगे, कारोबार के लिए दिन अच्छा रहेगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपको अपनी निजी जीवन में कुछ बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं, आज आप अपने करियर को लेकर कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं, मार्केट में फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है, नई योजनाओं पर कार्य शुरू कर सकते हैं, शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है, आज कोई अपने से दिल की बात कह सकते हैं, पैसे से जुड़ी समस्याएं समाप्त होगी, निजी जीवन में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं, बिजनेस रिलेटेड समस्याएं बनी रहेगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका मन प्रसन्न रहेगा, किसी बड़ी अदुविधा से बाहर निकलने में कामयाब रहेंगे, नए लोगों के साथ मुलाकात करने का मौका मिलेगा, घर परिवार रिश्तेदारों के बीच गलतफहमियों को दूर करेंगे, घूमने का प्लान बना सकते हैं, ऑफिस कार्यों में काम का बोझ अधिक रहेगा, पुरानी समस्याएं आपको फिर से परेशान कर सकती हैं, बिजनेस में आज बड़ी डील कर सकते हैं, हृदय संबंधित समस्याएं आपके लिए नई परेशानियां खड़ी कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब