श्रीडूंगरगढ़ टुडे 13 दिसंबर 2025
राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ और सामाजिक सरोकारों में अग्रणी ओम योग सेवा संस्था ने अपने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करते हुए शनिवार को एक महत्वपूर्ण नियुक्ति की घोषणा की। उपखंड के जालबसर निवासी और युवा योग प्रशिक्षक बलराम बेनीवाल पुत्र भियांराम बेनीवाल को उनकी कर्मठता और लंबे समय से सक्रिय भूमिका को देखते हुए प्रदेश कार्यालय व मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।
देवनारायण कॉलोनी स्थित ओम योग सेवा संस्था व बालिका स्वाध्याय निशुल्क लाइब्रेरी के प्रांगण में यह घोषणा की गई। संस्था की चेयरपर्सन मंजू देवी और व्यवस्थापक हरीश कुमार शर्मा ने बताया कि महासंघ के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा की विशेष अनुशंसा पर यह निर्णय लिया गया। शनिवार शाम योगाचार्य कालवा और उनकी टीम ने बलराम बेनीवाल को आधिकारिक मनोनयन पत्र भेंट कर उन्हें कार्यभार ग्रहण करवाया। अब बेनीवाल योग महासंघ के साथ-साथ लाइब्रेरी और संस्था के मीडिया प्रबंधन की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।
बलराम की इस नियुक्ति पर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष योगाचार्य रामावतार यादव, महासचिव डॉ. मनोज सैनी, कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार तूनवाल और महामंत्री जय सिंह जांगिड ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इसके साथ ही टीम के वरिष्ठ सदस्य नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, राकेश कुमार पडिहार, लाला राजस्थानी, दामोदर बोहरा, मनीष कुमार धामा, ‘राजस्थानी छोटा टार्जन’ योगानंद कालवा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने बेनीवाल के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की है।






