श्रीडूंगरगढ़ टुडे 13 दिसंबर 2025
श्री करणी गो सेवा समिति कोटासर में गौशाला के भामाशाह परम गौ भक्त गोसेवी समाजसेवी शिवरतन सोमानी श्री डूंगरगढ़ हाल गुवाहाटी एवं धर्मपत्नी सुमन देवी सोमानी एवं शिव शंकर मूंधड़ा दुलचासर ने गौशाला में पधारे इस दौरान गौशाला कमेटी ने सभी का स्वागत और अभिनंदन किया। प्रबधंक अगरसिंह पड़िहार ने बताया कि शिवरतन सोमानी ने गौ माताओं को गुड़ का पावन भोग लगाकर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया। वहीं मूंधड़ा परिवार के शिव शंकर मूंधड़ा दुलचासर ने गौशाला की गौ माताओं को एक कढ़ाई मुंगचूरी का अति पावन भंडारा गौ माताओं को भोग लगाकर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया गौशाला कमेटी ने सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त कर पूरे परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामाना की






