Menu
कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  |  श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबरः नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 7 किलो अधिक  डोडा पोस्त जब्त  |  अखिल भारतीय किसान सभा की जिला बैठक सम्पन्न, बिजली व बीज विधेयक 2025 के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी  | 

भारतीय किसान संघ की तहसील इकाई श्रीडूंगरगढ़ व सूडसर की बैठक संपन्न

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे  13 दिसंबर 2025

भारतीय किसान संघ की तहसील इकाई श्रीडूंगरगढ़ एवं सूड़सर की संयुक्त बैठक शनिवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष बजरंग धारणियां ने की। बैठक में किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से मंथन किया गया।

बैठक के पश्चात भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधिमंडल ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के किसानों को रात की बजाय दिन में विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर AEN एवं XEN से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

इसके साथ ही संघ के प्रतिनिधिमंडल ने उपखंड अधिकारी (SDM) के नाम से भी मुलाकात कर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में श्रीडूंगरगढ़ स्थित एमएसपी खरीद केंद्रों पर हो रही धांधलेबाजी की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया। किसानों ने बताया कि कांटे पर निर्धारित 35.800 किलोग्राम के स्थान पर 36.200 से 36.300 किलोग्राम तक तौल की जा रही है। इसके अलावा खल्ला/चुग्गा या नमी का हवाला देकर किसानों से अवैध रूप से रुपए वसूले जा रहे हैं।

भारतीय किसान संघ ने चेतावनी दी कि यदि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो आने वाले दिनों में संघ की प्रत्येक ग्राम इकाई की ओर से एमएसपी पर मूंगफली खरीद एवं यूरिया की किल्लत को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। संघ ने मांग की कि किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध करवाई जाए तथा यूरिया का वितरण सोसाइटी के माध्यम से पूरे जिले में समान रूप से किया जाए।

बैठक में बीकानेर जिला अध्यक्ष शंभू सिंह राठौड़, जिला कार्यकारिणी सदस्य धन्नेसिंह, श्रवणसिंह  पुंदलसर सांवतसर ग्राम अध्यक्ष मांगीलाल बिश्नोई बलवंतसेन रामचंद्र, रामरतन, राजाराम, सीताराम, वकील, सुभाष, महेंद्रसिंह, मांगीलाल, जगदीश, हरीराम बिश्नोई सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब