श्रीडूंगरगढ़ टुडे 15 दिसंबर 2025
श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर): शहर की अग्रणी स्वास्थ्य एवं शिक्षण संस्था ‘ओम योग सेवा संस्था’ और ‘बालिका स्वाध्याय निःशुल्क लाइब्रेरी’ में सोमवार को प्रातः संस्था संरक्षक और जैन समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व छत्तर सिंह बोथरा ने पधारकर संस्था का अवलोकन किया इस अवसर पर संस्था निदेशक योगगुरु ओमप्रकाश कालवा ने उनका आत्मीय स्वागत किया और उन्हें संस्था की गतिविधियों से अवगत कराया। बोथरा ने संस्था का निरीक्षण करते हुए यहाँ की अनुशासित व्यवस्था, साफ़-सफाई और सेवा भाव को देखकर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की। संस्था के कार्यों से प्रभावित होकर भामाशाह छत्तर सिंह बोथरा ने 11,000/- रुपये की नकद राशि संस्था को भेंट की। उन्होंने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए किया रहा यह प्रयास अनुकरणीय है। बोथरा ने संस्था द्वारा संचालित ‘बालिका स्वाध्याय निःशुल्क लाइब्रेरी’ का भी दौरा किया। वहां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (UPSC, NEET, REET) की तैयारी कर रही बच्चियों को शांत वातावरण में एकाग्रचित होकर पढ़ते देख वे गदगद हो उठे। उन्होंने लाइब्रेरी में उपलब्ध पुस्तकों के विशाल भंडार देखा और अध्ययनरत बेटियों को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया इस दौरान उन्होंने योगगुरु ओमप्रकाश कालवा के साथ संस्था की भावी विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। छत्तर सिंह बोथरा जैन समाज की एक महान विभूति हैं, जिन्होंने हाल ही में गुजरात में आयोजित आचार्य महाश्रमण जी के चातुर्मास में व्यवस्थापक के रूप में अपनी कुशल सेवाएं दी थीं। कार्यक्रम के अंत में, योगगुरु ओमप्रकाश कालवा ने छत्तर सिंह बोथरा को ‘अतिथि सम्मान’ स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान संस्था चेयरमैन मंजु देवी कार्यालय प्रभारी योगाचार्य बलराम बेनीवाल व अन्य संस्था सदस्य भी उपस्थित रहे और सभी ने उत्तम स्वास्थ्य और समाज सेवा के संकल्प को दोहराया।






