श्रीडूंगरगढ़ टुडे 15 दिसंबर 2025
गौ सेवा समिति कोटासर गौशाला में सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मोत्सव पर समिति के सदस्यों ने गौपूजन एवं सामूहिक रूप से गौ सेवा कर मुख्यमंत्री का जन्म दिवस मनाया गौशाला के प्रबंधक अगर सिंह पड़िहार ने बताया कि गौशाला कमेटी के किशोर सिंह रुपावत, माल सिंह राठौड़, अमर सिंह पड़िहार, मदन लाल जोशी, मालचंद जोशी, ओम सिंह भाटी सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे। इसके साथ ही गौशाला कमेटी एवं ग्राम वासियों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया गौ माता को राज्य दर्ज एवं केंद्र सरकार से आग्रह कर राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने की मांग की।







