श्रीडूंगरगढ़ टुडे 15 दिसंबर 2025
श्री गोपाल गौशाला में सोमवार को सफला एकादशी पर पंडित राकेश कुमार शर्मा ने विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गौपूजन संपन्न करवाया। तत्पश्चात गौशाला की गौमाताओं को पौष्टिक आहार लापसी का भोग लगाया इस दौरान राकेश कुमार, राहुल कुमार कालूराम नागल, महेंद्र सिंह चाहर ,टिकुराम, छोटू राम पवन कुमार, इमरती देवी सहित अनेक गौ भक्तों ने गौ सेवा की। सचिव रेवंतसिंह पड़िहार ने बताया कि मलमास के दौरान एकादशी पर मालचंद सुपुत्र मोडाराम सुथार सुरजा राम ने गुड का भोग लगाकर गौसेवा ल पुण्य प्राप्त किया। गौशाला कमेटी ने सभी दानदाताओ का आभार व्यक्त कर ईश्वर से सुख समृद्धि कि कामना की।





