श्रीडूंगरगढ़ टुडे 15 दिसंबर 2025
बीकानेर युवा एवं खेल विभाग मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आज पेमासर गाँव के खेल मैदान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ।
यह आयोजन जागरूक युवा मंडल संस्थान और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (रा.उ.मा.वि.) पेमासर के संयुक्त सहयोग से संपन्न किया जा रहा है।

उद्घाटन और शुरुआती मुकाबले
कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन रा.उ.मा.वि. पेमासर की प्रधानाचार्य, पीटीआई शिक्षिका सुशीला घाटू और हरिशंकर ने माँ सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित करके किया।इसके साथ ही, खेल भावना और जोश से भरी प्रतियोगिताओं का सिलसिला शुरू हो गया।
वॉलीबॉल: प्रतियोगिता के शुरुआती चरण में वॉलीबॉल के रोमांचक मैच हुए। इसमें उदासर और पेमासर 1 के बीच, तथा बम्बलू और पेमासर 2 के बीच मुकाबले खेले गए।
आज के मैचों के बाद उदासर और पेमासर की टीमें फाइनल में अपनी जगह बनाई

कबड्डी: महिला वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में पेमासर की टीम विजेता रही।
दौड़: पुरुष एवं महिला वर्ग की दौड़ प्रतियोगिताओं में भी धावकों ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया और प्रथम एवं द्वितीय विजेता घोषित किए गए।
कल होगा फाइनल

आयोजनकर्ता रविन्द्र पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का फाइनल कल 16 दिसंबर को खेला जाएगा। कल सभी खेलों के फाइनल मैच संपन्न होंगे, जिसमें विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

बाबूलाल गर्ग मोमासर ने बताया कि इस सफल कार्यक्रम को आयोजित करने में टी.आर. नायक, रामेश्वर लाल, प्रेम कुमार, विक्रम, मनोज, मुकेश सहित जागरूक युवा मंडल संस्थान के सभी सदस्यों का पूर्ण और सराहनीय सहयोग रहा।




