श्रीडूंगरगढ़ टुडे 16 दिसंबर 2025
क्षेत्र के गांव देराजसर में गांव के नवयुवक मंडल द्वारा आगामी 21 दिसंबर 2025 को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उपखंड के गांव देराजसर में दिवंगत मूलचंद भादू की तृतीय पुण्यतिथि पर पूर्व सरपंच दानाराम भादू के आर्थिक सौजन्य से रविवार, 21 दिसंबर की सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक गांव के चोपड़ा सती दादी ट्रस्ट भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
नवयुवक मंडल देराजसर के युवाओं ने देराजसर सहित आस पास के गांवो में रक्तदान की अपील के साथ शिविर का प्रचार प्रसार प्रारंभ कर दिया है। युवा ग्रामीण लोगों को रक्तदान के फायदे गिनवाते हुए, पीड़ित मानवता की सेवा में रक्तदान की बात कह रहें है। शिविर आयोजक द्वारा शिविर की विभिन्न तैयारियां की जा रही है।





