श्रीडूंगरगढ़ टुडे 16 दिसंबर 2025
तुलसी मेडिकल एण्ड रिसर्च सेण्टर अस्पताल,श्रीडूँगरगढ़ में बुधवार 17 दिसंबर को नाक, कान, गला व न्यूरो सर्जरी निःशुल्क परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा।
इस शिविर में डॉ. अशोक पूनियां, कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ एंव डॉ. नीलेश नामा (न्यूरो सर्जन) अपनी सेवाएं देंगे। जो रोगी ई.एन.टी. सम्बन्धित बीमारी जैसे कान में मवाद आना, सुनने में कमी, नाक बन्द रहना, एलर्जी, थाईरायड की गांठ, टोंसल की समस्या, आवाज में बदलाव, गले में गांठ सहित विभिन्न रोगों की जांच की जाएगी।
इसके साथ ही न्यूरो सम्बंधित समस्याएं जैसे बार-बार सिर दर्द, लगातार कमर में दर्द, गर्दन में दर्द, हाथ-पैरों में झुनझुनाहट, मिर्गी के दौरे, चहरे का एक तरफ टेढा होना, लकवा आदि बीमारी से पीड़ित इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठावें।
अस्पताल प्रशासक सूर्य प्रकार गांधी ने बताया कि शिविर का समय प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 01ः30 बजे तक रहेगा। पंजीकरण प्रातः 09ः00 बजे से प्रारम्भ होगा।
उन्होंने यह भी बताया कि डॉ. अशोक पूनिया- कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ, नीलेश नामा- न्यूरो सर्जन तथा डॉ. चंचल गुप्ता- नैत्र रोग विशेषज्ञ की सेवाएं नियमित रूप से प्रत्येक बुधवार को उपलब्ध रहती है।




