श्रीडूंगरगढ़ टुडे 16 दिसंबर 2025
पेमासर: माई भारत केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में गांव पेमासर में आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 को सफलतापूर्वक समापन हो गया।
जागरूक युवा मंडल संस्थान और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (रा. उच्च मा. विद्यालय) पेमासर के सहयोग से यह आयोजन संपन्न हुआ।
इस प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, कबड्डी, रस्साकसी (महिला/पुरुष), खो-खो (महिला), 100 मीटर दौड़ (महिला/पुरुष), और 200 मीटर दौड़ (महिला/पुरुष) सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बाबूलाल गर्ग ने बताया कि मुख्य आकर्षण और विजेता टीमें
वॉलीबॉल: उदासर टीम
कबड्डी: बम्बलू टीम
रस्साकसी: रा. उच्च मा. विद्यालय, पेमासर की छात्रा वर्ग
100 मीटर दौड़ (पुरुष):
प्रथम स्थान: ध्रुव (उदासर)
द्वितीय स्थान: राहुल (पेमासर)
कार्यक्रम में उपस्थिति
समापन समारोह की अध्यक्षता पेमासर के सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर जी सलवाल ने की। माई भारत केंद्र की जिला युवा समन्वयक रूबीपाल मैडम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि रा. उच्च मा. विद्यालय की पीटीआई सुशीला डेलू मैडम ने कार्यक्रम के संयोजक की भूमिका निभाई।
पुरस्कार वितरण
मुख्य अतिथि रूबीपाल मैडम, पीटीआई सुशीला डेलू मैडम और रामेश्वर लाल सलवाल ने सभी विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में, आयोजककर्ता रविन्द्र पंडित ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस सफल आयोजन में टी.आर नायक, ओमप्रकाश, प्रेम, मुकेश, विक्रम, मनोज, राजा सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।









