श्रीडूंगरगढ़ टुडे 18 दिसंबर 2025
🙏🏾जय श्री गणेशाय नमः🙏🏾
🙏🏾जय श्री कृष्णा🙏🏾
🕉️आज का पंचांग-18.12.2025🕉️
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
✴️दैनिक गोचर ग्रह एवं राशिफल✴️
🕉️ शुभ गुरुवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान्💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
आज विशेष
श्री कृष्ण के जीवन से सीखें सफलता के ये 11 मंत्र, जो आज भी प्रासंगिक हैं और प्रदान करते हैं हमारे जीवन में सिद्ध सफलता संबंधी सूत्र
दैनिक पंचांग विवरण
आज दिनांक………………….18.12.2025
कलियुग संवत्…………………………5127
विक्रम संवत्…………………………. 2082
शक संवत्……………………………. 1947
संवत्सर…………………………. श्री सिद्धार्थी
अयन…………………………………..दक्षिण
गोल………………………. …………..दक्षिण
ऋतु…………………………………… .हेमंत
मास………………………………………पौष
पक्ष………………………………………कृष्ण
तिथि..चतुर्दशी. रात्रि. 5.00* तक/अमावस्या
वार…………………………………… गुरुवार नक्षत्र…….अनुराधा. रात्रि. 8.07 तक/ ज्येष्ठा
चंद्रमा…………….. वृश्चिक. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग………….धृति. अपरा. 3.05 तक / शूल
करण……….विष्टि(भद्रा) . अपरा. 3.48 तक
करण… शकुनि. रात्रि. 5.00* तक / चतुष्पद
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
इंदौर – 4 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची
सूर्योदय…………………..प्रातः 7.12.32 पर
सूर्यास्त…………………..सायं. 5.43.44 पर
दिनमान-घं.मि.से……………….. 10.31.11
रात्रिमान………………………….13.29.20
चंद्रास्त………………….. 4.12.37 PM पर
चंद्रोदय………………….. 6.34.41 AM पर
राहुकाल…अपरा.1.47 से 3.06 तक(अशुभ)
यमघंट………प्रातः 7.13 से 8.31 तक(शुभ)
गुलिक….प्रातः 9.50 से 11.09(शुभे त्याज्य)
अभिजित….. मध्या.12.07 से 12.49 (शुभ)
पंचक…………………………………. .नहीं है।
हवन मुहूर्त…………………………… आज है।
दिशाशूल……………………….. दक्षिण दिशा
दोष परिहार……..दही का सेवन कर यात्रा करें
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता।
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
गौधूलिक काल– सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है।
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है। यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं।और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं।इसी तरह भद्रा फल विचार करें।
✴️सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट✴️
लग्न /ग्रह – राशि – अंश – कला – चरणाक्षर
लग्न ………………..धनु 1°51′ मूल 1 ये
सूर्य ………………. धनु 2°10′ मूल 1 ये
चन्द्र ……. वृश्चिक 10°17′ अनुराधा 3 नू
बुध ………वृश्चिक 13°55′ अनुराधा 4 ने
शुक्र ^ ……..वृश्चिक 27°28′ ज्येष्ठा 4 यू
मंगल ^ …………. धनु 7°53′ मूल 3 भा
बृहस्पति * . .मिथुन 28°50′ पुनर्वसु 3 हा
शनि ………मीन 1°22′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
राहू * ……. कुम्भ 18°46′ शतभिषा 4 सू
केतु * .. .सिंह 18°46′ पूर्व फाल्गुनी 2 टा
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
शुभ……………..प्रातः 7.13 से 8.31 तक
चंचल………..पूर्वा. 11.09 से 12.28 तक
लाभ…………अपरा. 12.28 से 1.47 तक
अमृत………….अपरा. 1.47 से 3.06 तक
शुभ……………..सायं. 4.25 से 5.44 तक
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
अमृत…….. सायं-रात्रि. 5.44 से 7.25 तक
चंचल……………. रात. 7.25 से 9.06 तक
लाभ..रात्रि. 12.28 AM से 2.10 AM तक
शुभ…..रात्रि. 3.51 AM से 5.32 AM तक
अमृत…रात्रि. 5.32 AM से 7.13 AM तक
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है जो सविधि होनी चाहिये
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण के समय समय के अनुसार राशिगत् नामाक्षर….
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
01.23 PM तक—अनुराधा—-3——–नू
08.07 PM तक—अनुराधा—-4——–ने
02.48 AM तक——ज्येष्ठा—-1——-नो
उपरात रात्रि तक——ज्येष्ठा—-2——-या
राशि वृश्चिक – पाया ताम्र_
आज का दिन
व्रत विशेष…………………… मास शिवरात्रि
अन्य व्रत……………………………. .नहीं है।
पर्व विशेष……………………………. नहीं है।
दिन विशेष………..अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस
दिन विशेष…. अल्पसंख्यक अधिकार दिवस
विष्टि(भद्रा)……………….अपरा. 3.48 तक
हवन मुहूर्त………………………….. आज है।
खगोलीय………………………. आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग……… उदयात् रात्रि. 8.07 तक अमृ.सि.योग…………………… आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग………………….. आज नहीं है।
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
दिनांक……………………….19.12.2025
तिथि……….पौष कृष्णा अमावस्या शुक्रवार
व्रत विशेष……………………………. नहीं है।
अन्य व्रत……………………………… नहीं है।
पर्व विशेष……………………………. नहीं है।
दिन विशेष……. देवपितृ प्रयोजन अमावस्या
दिन विशेष……. गोवा दमन् दीव मुक्ति दिवस
विष्टि(भद्रा)……………………..आज नहीं है।
हवन मुहूर्त…………………….. आज नहीं है।
खगोलीय….. ज्येष्ठायां बुध. रात्रि. 6.08* पर
सर्वा.सि.योग………………….. आज नहीं है। अमृ.सि.योग…………………… आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग………………….. आज नहीं है।
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल 💥
श्री कृष्ण के जीवन से सीखें सफलता के ये 11 मंत्र, जो आज भी प्रासंगिक हैं और प्रदान करते हैं हमारे जीवन में सिद्ध सफलता संबंधी सूत्र
श्रीकृष्ण की सिखाई गई बातें आज के समय में युवाओं के लिए उतनी ही प्रेरणादाई है, जितना कि महाभारत के युद्ध के समय अर्जुन के लिए रही है. जानिये, उनके द्वारा दिया गया व्यवहारिक ज्ञान का सार कैसे आज के युग में सफलता की कुंजी प्रदान करता है.
1- भगवान श्री कृष्ण सिर्फ एक अवतार ही नहीं थे, बल्कि एक प्रबंधन गुरु भी थे. भगवान श्री कृष्ण हर मोर्चे पर क्रांतिकारी विचारों के धनी रहे हैं. उनका सबसे बड़ा आकर्षण यह है कि, वह किसी बंधे बंधाए रास्ते पर नहीं चले. बल्कि मौके की आवश्यकता के मान से उन्होंने अपनी भूमिका बदली और अर्जुन के सारथी तक बने.
2- भगवान श्री कृष्ण ने पांडवों का हर कठिन समय में साथ देकर यह साबित कर दिया था कि, मित्र वही अच्छे होते है. जो कठिन से कठिन परिस्थितियों में आपका साथ देते हैं. मित्रता में शर्तों के लिए कोई जगह नहीं है. इसलिए आपको भी ऐसे ही मित्र अपने आसपास रखने चाहिए, जो हर मुश्किल परिस्थिति में आपका साथ दे सके.
3- महाभारत के सबसे बड़े योद्धा अर्जुन ने अपने गुरु द्रोणाचार्य से युद्ध विद्या सीखी थी. लेकिन युद्ध में श्रीकृष्ण ने गुरु बनकर अर्जुन की गलतियों को बताया. और अर्जुन ने श्री कृष्ण की हर बात को मानी. विपरीत परिस्थितियों में भी अर्जुन ने श्री कृष्ण के निर्देशानुसार युद्ध किया और विजय प्राप्त की.
4- आज के समय में भी हमें यह जरूरी है कि, विपरीत परिस्थितियों में हमें हार नहीं मानना चाहिए बल्कि उस विपरीत परिस्थिति को अपने अनुकूल बना लेना चाहिए. श्री कृष्ण ने हमें बताया कि, हमें अपनी असफलताओं से भी सीखना चाहिए.
5- अगर पांडवों के पास भगवान श्री कृष्ण की अचूक रणनीति नहीं होती तो, शायद ही पांडव महाभारत का युद्ध जीत पाते. इसलिए किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए रणनीत बनाना बहुत आवश्यक है.
6-इस सूत्र को चरितार्थ करने के लिए श्रीकृष्ण ने गीता में समझाया है कि क्यों व्यर्थ की चिंता करते हो. किससे व्यर्थ में डरते हो.
7- श्री कृष्ण के जीवन से जुड़ी किसी भी कहानी को पढें तो,आपको यह बात साफ तौर पर देखने को मिलेगी कि मनुष्य को दूरदर्शी होना चाहिए. और उसे परिस्थिति का आंकलन करना आना चाहिए.
8- श्री कृष्ण हमें यह भी सिखाते हैं कि, आपत्ति के समय या सफलता ना मिलने पर हिम्मत नहीं हारना चाहिए. हार के कारणों की समीक्षा करते हुए पुनः आगे बढ़ना चाहिए. समस्याओं का सामना करें एक बार भय को पार कर लिया तो फिर विजय आपके चरणों को चूम रही होगी.
9- प्रबंधन के सबसे बड़े गुरु है भगवान श्री कृष्ण. उन्होंने अनुशासन में जीने, व्यर्थ चिंता नहीं करने और भविष्य की बजाए वर्तमान पर ध्यान केंद्रित करने का मंत्र दिया.
10- भगवान श्री कृष्ण ने अपने मित्र सुदामा की गरीबी देखी तो, उनके घर पहुंचने से पहले ही उनकी झोपड़ी की जगह महल बना दिया. इसे कहते हैं मित्रता. अगर मित्रता करनी है तो कृष्ण और सुदामा जैसी होनी चाहिए. आपसी संबंधों में कभी भी पद, प्रतिष्ठा और पैसे को बीच में नहीं लाना चाहिए.
11- सीधे मार्ग पर चल कर सब पा लेना सरल कार्य नहीं होता. विशेष रूप से तब जब आपके विरोधियों का पलड़ा भारी हो. ऐसे में कूटनीति का रास्ता अपनाएं. श्रीकृष्ण को विश्व का सबसे बड़ा कूटनीतिज्ञ भी माना जाता है।
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज आपका ग़ुस्सा राई का पहाड़ बना सकता है, जो आपके परिवार को नाराज़ कर सकता है। वे लोग ख़ुशक़िस्मत हैं जो अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रख सकते हैं। इससे पहले कि आपका ग़ुस्सा आपको ख़त्म करे, आप उसे ख़त्म कर दें। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है। ऐसा लगता है कि कुछ समय के लिए आप नितांत एकाकी है। सहकर्मी/सहयोगी मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, लेकिन वे ज़्यादा सहायता नहीं कर पाएंगे। कारोबारी आज करोबार से ज्यादा अपने परिवार के लोगों के बीच समय बिताना पसंद करेंगे। इससे आपके परिवार में सामंजस्य बनेगा। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। दूसरों के मामलों में दख़ल देने से आज बचें। तरोताज़गी और मनोरंजन के लिए बढ़िया दिन, लेकिन अगर आप काम कर रहे हैं तो व्यावसायिक लेन-देन में सावधानी की ज़रूरत है। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज सेहत से जुड़े कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। शाम का वक़्त दोस्तों के साथ बिताना दिलचस्प तो रहेगा ही, साथ ही छुट्टी साथ बिताने की योजनाओं पर भी चर्चा हो सकेगी। आज प्यार के नज़रिए से दिन काफ़ी विवादास्पद रहेगा। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। बिना किसी को बताए आज आप अकेले वक्त बिताने घर से बाहर जा सकते हैं। लेकिन आप अकेले तो होंगे लेकिन शांत नहीं आपके दिल में आज के दिन कई चिंताएं हैं होंगी। आपकी बीती ज़िन्दगी का कोई राज़ आपके जीवनसाथी को उदास कर सकता है।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज अपना मूड बदलने के लिए सामाजिक मेलजोल का सहारा लें। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। बेटी की बीमारी आपका मूड ख़राब कर सकती है। उत्साह बढ़ाने के लिए उसे स्नेह से दुलारें। प्यार में बीमार को भी भला-चंगा करने की ताक़त होती है। ज़िन्दगी की हक़ीक़त का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए भूलना पड़ेगा। कार्यक्षेत्र में हालात आपके पक्ष में रुख़ करते मालूम होंगे। आज के दिन में आप बहुत व्यस्त रहेंगे लेकिन शाम के वक्त अपने मनपसंद कामों को करने के लिए भी आपके पास पर्याप्त समय होगा। उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। माता-पिता के साथ अपनी ख़ुशियाँ साझा करें। उन्हें महसूस करने दें कि आपके लिए उनकी कितनी अहमियत है, इससे उनका अकेलेपन का एहसास अपने आप ख़त्म हो जाएगा। हमारी ज़िंदगी का क्या फ़ायदा, अगर हम एक-दूसरे का जीवन आसान न बना सकें। जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें। क्योंकि कड़वे शब्द शांति को नष्ट करके आपके और आपके प्रिय के बीच दरार पैदा कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र की बात करें तो आपकी टीम का सबसे ज़्यादा खीझने वाला व्यक्ति काफ़ी समझदारी की बातें करता नज़र आ सकता है। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
कुछ तनाव और मतभेद आपको चिड़चिड़ा और बेचैन बना सकते हैं। आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए। परिवार के लोगों से अपनी परेशानियां साझा करके आप हल्का महसूस करते हैं, लेकिन कई बार आप अपने अहम को आगे रखकर घर वालों को जरुरी बातें नहीं बताते। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ऐसा करके परेशानी और भी बढ़ेगी कम नहीं होगी। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। वक्त से बढ़कर कुछ नहीं होता। इसलिए आप वक्त का सदुपयोग करते हैं लेकिन कई बार आपको जीवन को लचीला बनाने की जरुरत भी होती है और अपने घर परिवार के साथ समय बिताने की जरुरत होती है। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ सच्चे प्रेम का अनुभव करेंगे।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज के दिन ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। अपने गुस्से पर काबू रखें और ऑफिस में सबके साथ ढ़ग से व्यवहार करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। इससे पहले कि वरिष्ठ को पता लगे, लंबित काम जल्दी ही निबटा लें। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज आपकी इच्छा-शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में क़ामयाब रहेंगे। भावुक फ़ैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है। यह करिअर के मोर्चे पर उन बदलावों को करने का सही वक़्त है, जिनके बारे में आप लम्बे समय से सोच रहे हैं। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आपकी इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं पर डर का साया पड़ सकता है। इसका सामना करने के लिए आपको उपयुक्त सलाह की ज़रूरत है। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें। आपके काम की गुणवत्ता देखकर आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। वैवाहिक जीवन में कठिन दौर से गुज़रने के बाद आपको अब कुछ राहत का एहसास होगा।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज आपकी इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं पर डर का साया पड़ सकता है। इसका सामना करने के लिए आपको उपयुक्त सलाह की ज़रूरत है। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। बच्चे ज़्यादा वक़्त साथ बिताने की मांग करेंगे- लेकिन उनका बर्ताव सहयोगी और समझदारी भरा होगा। आपकी प्रेम कहानी आज एक नया मोड़ ले सकती है, आपका साथी आज आपसे शादी को लेकर बात कर सकता है। ऐसे में कोई भी फैसला लेने से पहले आपको विचार अवश्य करना चाहिए। कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। इस राशि के बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है। वैवाहिक जीवन के उजले पहलू का अनुभव करने के लिए अच्छा दिन है।
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व, मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।




