श्रीडूंगरगढ़ टुडे 17 दिसंबर 2025
“आत्मा भिन्न शरीर भिन्न है, नश्वर है यह काया, आत्मा आत्मा के द्वारा ही, आत्मा में लय पाए,” पारख परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया, मानो सब कुछ देखते-देखते एक ही क्षण में दुनिया ही उजड़ गई। छोटी सी उम्र में ही अरुणा को गंभीर बीमारी से ग्रस्त होकर जूझना पड़ा, लेकिन उसने कभी हिम्मत नहीं हारी असहनीय वेदना को भी देव गुरु व धर्म के पुण्य प्रताप से हंसते हुए झेला विकास पारख ने भी उनकी निरन्तर सेवा की व उनके इलाज के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख ने दिवंगत आत्मा के आध्यात्मिक उन्नति की मंगलकामना करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ का पारख परिवार धर्म संघ व आचार्यों के प्रति सदैव समर्पित रहा है।










