श्रीडूंगरगढ़ टुडे 17 दिसंबर 2025
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में हरिकिशन मुंधड़ा निवासी दुलचासर प्रवासी कोलकाता के सुपुत्र दिलीप कुमार मुंधड़ा, पुत्रवधू सुशीला, पौत्र केशव मुंधड़ा, पौत्र वधू वैष्णवी, पौत्र विष्णु मुंधड़ा पौत्री साक्षी मुंधड़ा ने गौशाला में पधारकर गौशाला का भ्रमण कर अवलोकन किया तथा गोमाताओं की सेवा कर पौष्टिक आहार लापसी का पावन भंडारा कर अपने हाथों से भोग लगाया है। इस दौरान भंडारा वितरण में मुरलीधर मुंधड़ा निवासी दुलचासर ने सहयोग कर पूण्य अर्जित किया। सचिव रेवंतसिंह पड़िहार ने बताया कि मुंधड़ा परिवार ने रु 4100/-की पावन राशि भी समर्पित की है। गौशाला कमेटी ने दानदाताओं का आभार प्रकट करते हुए ईश्वर से सदैव सुख समृद्धि कि कामना की ।





