श्रीडूंगरगढ़ टुडे 17 दिसंबर 2025
एक फीट जमीन के लिए भी आज लोग मरने-मारने पर उतारू हो जाते हैं लेकिन क्षेत्र के मिंग्सरिया गांव में एक भामाशाह ने अपनी खातेदारी जमीन में से 1 बीघा जमीन गौशाला को दान कर एक मिशाल पेश की है। गौशाला सेवा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि राजस्थान को यों ही भामाशाहों की धरा नहीं कहा जाता। यहां सेवा का भाव कूट-कूटकर भरा हुआ है। विशेषकर गोवंश के लिए तो मारवाड़ के लोग बढ़-चढक़र दान देते हैं। ये परम्परा सदियों से चली आ रही है। सेवा का ऐसा ही भाव बुधवार को मिंग्सरिया में देखने को मिला जहाँ भामाशाह बलाराम पुत्र मालाराम प्रजापत ने अपने खातेदारी खेत से से एक बीघा भूमि बाल गोपाल गौशाला समिति को दान कर दी तथा उक्त भूमि को समिति अध्यक्ष तुलछीराम प्रजापत,सचिव लक्ष्मणसिंह, उपाध्यक्ष राजकुमार,मंत्री मनीराम गोदारा व मोतीराम प्रलेख लेखक उपस्थित में समिति को सौप दी है। तथा उक्त भूमि को उपहार स्वरूप तहसील कार्यालय में पजीकल करवा लिया गया है। गौशाला सेवा समिति के अध्यक्ष सहित ग्रामीणों ने दानदाता का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।





