Menu
सुबह की देश और राज्यों से बड़ी ख़बरें एक साथ  |  16 जनवरी 2026,शुक्रवार,आज का पंचांग व राशिफल साथ जानें रोजाना और भी नई कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रीड़ी के साथ  |  कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  | 

प्रेरणीय कार्य- भामाशाह बालाराम ने एक बीघा भूमि बाल गोपाल गौशाला मिंग्सरिया को की दान समिति ने जताया आभार

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 17 दिसंबर 2025

एक फीट जमीन के लिए भी आज लोग मरने-मारने पर उतारू हो जाते हैं लेकिन क्षेत्र के मिंग्सरिया  गांव में एक भामाशाह ने अपनी खातेदारी जमीन में से 1 बीघा जमीन गौशाला को दान कर एक मिशाल पेश की है। गौशाला सेवा समिति के अध्यक्ष  ने बताया कि राजस्थान  को यों ही भामाशाहों की धरा नहीं कहा जाता। यहां सेवा का भाव कूट-कूटकर भरा हुआ है। विशेषकर गोवंश के लिए तो मारवाड़ के लोग बढ़-चढक़र दान देते हैं। ये परम्परा सदियों से चली आ रही है। सेवा का ऐसा ही भाव बुधवार  को मिंग्सरिया  में देखने को मिला जहाँ भामाशाह  बलाराम पुत्र मालाराम  प्रजापत ने  अपने खातेदारी खेत से से एक बीघा भूमि बाल गोपाल गौशाला समिति को दान कर दी तथा उक्त भूमि को समिति अध्यक्ष तुलछीराम प्रजापत,सचिव लक्ष्मणसिंह, उपाध्यक्ष राजकुमार,मंत्री  मनीराम गोदारा व  मोतीराम प्रलेख लेखक उपस्थित में  समिति को सौप दी है। तथा उक्त भूमि को उपहार स्वरूप तहसील कार्यालय में पजीकल करवा लिया गया है।  गौशाला सेवा समिति के अध्यक्ष सहित ग्रामीणों ने दानदाता का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब