श्रीडूंगरगढ़ टुडे 17 दिसंबर 2025
पेंशनर्स दिवस के अवसर पर बुधवार को पेंशनर्स भवन में जिला उपशाखा की वार्षिक अधिवेशन बैठक आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में उप- कोषाधिकारी अरविंद गर्ग रहे। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स को पेंशन से सम्बंधित बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इनके समाधान के लिए उपकोष कार्यालय के सभी अधिकारी व कार्मिक सहयोग के लिए हमेशा तत्तपर रहेंगे। पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी गजानंद सेवग ने कहा कि पेंशनर्स सेवा निवृति के बाद यदि सामाजिक गतिविधियों से जुड़े रहते है। तो जीवन बोझ नहीं लगता और आत्मसंतुष्टि मिलती है।

कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए श्याम महर्षि ने कहा कि सभी पेशनर्सों को समय के साथ अपने स्वभाव में सकारात्मक बदलाव लाकर समाज सेवा में सक्रिय रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि साथियों के साथ नियमित संपर्क बनाए रखना मानसिक संतुलन और संतुष्टि के लिए आवश्यक है।
पूर्व उपकोषाधिकारी बजरंग सेवग ने आठवें वेतन नियतन में पेंशनर्स को लाभ से वंचित रखने की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए भविष्य की पेंशन व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने जीवित प्रमाण-पत्र सत्यापन प्रक्रिया तथा वर्ष 2008 से पहले सेवा निवृत्त कार्मिकों की पारिवारिक पेंशन में जन्मतिथि केवल वर्ष के रूप में दर्ज होने से आ रही समस्याओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा की अन्य किसी समस्या हेतु जिला शाखा में संपर्क कर सकते है। जिला शाखा पेशनर्स के सहयोग हेतु सदा कार्य करेगी।


शाखा मंत्री सत्यनारायण योगी ने संगठन के तीन वर्षीय कार्यकाल की जानकारी देते हुए सभी को समस्या समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर 75 वर्ष पूर्ण कर चुके 12 पेशनर्स का शाल,श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।मुख्य अतिथि उपकोषाधिकारी अरविंद गर्ग व श्याम महर्षि को भी शाल श्री फल से सम्मान किया गया।
शाखाध्यक्ष करणीसिंह बाना ने सभी आगंतुक अतिथि व पेंशनर्स साथियों का आभार प्रकट किया कार्यक्रम का शानदार संचालन सेवा निवृत्त अधिकारी सत्यदीप भोजक ने किया।







