श्रीडूंगरगढ़ टुडे 17 दिसंबर 2025
कल 18 दिसंबर को 132 केवी जीएसएस राजपुरा पर रखरखाव का कार्य किया जाएगा जिसके चलते बिजली कटौती की जाएगी विभाग के जेईएन शुशील छिम्पा ने जानकारी देते हुए बताया कि कल दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक 132 राजपुरा जीएसएस पर रखरखाव का कार्य किया जाएगा। जिसके चलते बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी इससे पूनरासर गांव व पूनरासर रोही के उपभोक्ता बिजली कटौती से प्रभावित होंगे। उन्होंने अपील की प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण समय से पूर्व अपना जरूरी कार्य कर लेवें जिससे इस कटौती से होने वाली असुविधा से बच सकें।




