श्रीडूंगरगढ़ टुडे 18 दिसम्बर 2025
कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग के निर्देशानुसार 19 से 25 दिसंबर तक ‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत जिले के समस्त पंचायत समिति अथवा तहसील मुख्यालय पर विशेष शिविर होंगे।
जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः 11 से सायं 4 बजे तक शिविरों का आयोजन होगा।इसके तहत 19 दिसंबर को लूणकरणसर और छत्तरगढ़, 20 को श्रीडूंगरगढ़ तथा खाजूवाला, 22 को कोलायत, 23 को पांचू, 24 को पूगल और बज्जू तथा 25 को नोखा और बीकानेर पंचायत समिति में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर को जिला स्तरीय कार्यशाला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। इसके लिए सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) मुकेश कुमार मीणा नोडल अधिकारी होंगे। सुशासन सप्ताह के समस्त कार्यक्रमों के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) सुरेश कुमार यादव को पर्यवेक्षक अधिकारी बनाया गया है।




