श्रीडूंगरगढ़ टुडे 19 दिसंबर 2025
किसानों के हितों को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल सामने आई है। श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान किसानों से जुड़ी प्रमुख मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।
भेंट के दौरान राज्यमंत्री सुथार ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की वर्तमान 3 लाख रुपये की सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने तथा इस पर ब्याज में अतिरिक्त छूट दिए जाने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि बढ़ती लागत और कृषि संबंधी खर्चों को देखते हुए यह कदम किसानों के लिए बेहद राहतकारी साबित होगा।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने किसानों की इस मांग को गंभीरता से सुना और सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि इस विषय में शीघ्र आवश्यक कार्रवाई के प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर रतन सिंह (महामंत्री, किसान मोर्चा), भरत सुथार (जिला मंत्री) और भंवरलाल बाना भी उपस्थित रहे।




