श्रीडूंगरगढ़ टुडे 19 दिसंबर 2025
राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। निर्वाचन विभाग के प्रशिक्षक पवन कुमार व डॉ मनीष सैनी ने विद्यार्थियों को एसआईआर के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

वक्ताओं ने एक देश एक चुनाव, एक राज्य एक चुनाव के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान विद्यार्थियों की शंकाओं का भी समाधान किया गया।

विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा व महाविद्यालय प्राचार्य ने वक्ताओं का आभार जताया।




