श्रीडूंगरगढ़ टुडे 21 दिसंबर 2025
क्षेत्र के गांव मोमासर के ‘दिखणादा बास स्तिथ बाबा साहब अंबेडकर लाइब्रेरी’ के विद्यार्थियों ने प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल कर सफलता का परचम लहराया है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्रमें खुशी का माहौल है।

अंतिम रूप से चयनित विद्यार्थी:
बाबुलाल गर्ग ने बताया कि लाइब्रेरी से अध्ययन करने वाले राकेश पुत्र दुलाराम मेघवाल पशु परिचर, दानाराम पुत्र दुलाराम मेघवाल अग्निवीर, एवं फेफाराम पुत्र दुलाराम मेघवाल राजस्थान पुलिस का अंतिम रूप से चयन हुआ है।
इसके अलावा अन्य पांच विद्यार्थी मुकेश बावरी, बजरंग लाल मेघवाल, अशोक मेघवाल, पंकज मेघवाल और युवराज मेघवाल के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इनके लिए ग्रामीणों ने अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।

आभार एवं सराहना
इस सफलता में उप प्रशासक जुगराज संचेती का योगदान सराहनीय है। बाबू लाल गर्ग ने बताया कि जुगराज संचेती द्वारा निर्मित इस लाइब्रेरी ने युवाओं को पढ़ने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान किया है। ग्राम पंचायत और समस्त मोहल्ला वासियों ने संचेती का आभार व्यक्त किया है।
यह सफलता आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगी।




