श्रीडूंगरगढ़ टुडे 22 दिसंबर 2025
विधायक सेवा केंद्र पर आज आयोजित जनसुनवाई में क्षेत्र के विभिन्न गांवों एवं श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से आए नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनी गईं। जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्याएं विधायक ताराचंद सारस्वत के समक्ष रखीं।
जनसुनवाई में पेयजल, बिजली आपूर्ति, सड़कों की स्थिति, चिकित्सा सुविधाएं, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं सहित अनेक विषयों पर शिकायतें एवं सुझाव सामने आए। विधायक सारस्वत ने आमजन से व्यक्तिगत संवाद कर उनकी समस्याओं का फीडबैक लिया और संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कई मामलों का त्वरित समाधान करवाया।
विधायक ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनहित से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी निस्तारण मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। विधायक सेवा केंद्र सदैव जनता के लिए खुला है और हर नागरिक की समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे, जिन्होंने समस्याओं के समाधान पर संतोष व्यक्त किया।





