Menu
कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  |  श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबरः नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 7 किलो अधिक  डोडा पोस्त जब्त  |  अखिल भारतीय किसान सभा की जिला बैठक सम्पन्न, बिजली व बीज विधेयक 2025 के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी  | 

बड़ी खबर: राजस्थान में अब ‘फिट और शिक्षित’ जनप्रतिनिधियों की मांग, योग महासंघ ने चुनाव आयोग को सौंपा ऐतिहासिक प्रस्ताव

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 23 दिसंबर 2025

राजस्थान में आगामी पंचायती राज चुनाव 2026 को लेकर एक नई और क्रांतिकारी पहल है। राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ (RYPMS) ने राज्य निर्वाचन आयोग को एक औपचारिक ज्ञापन भेजकर मांग की है कि गाँवों का नेतृत्व करने वाले उम्मीदवारों के लिए अब केवल वोट पाना ही काफी नहीं होना चाहिए, बल्कि उनकी शारीरिक, मानसिक और शैक्षिक योग्यता के कड़े मानक तय किए जाने चाहिए।
“निरोगी राजस्थान” के लिए स्वस्थ नेतृत्व अनिवार्य
महासंघ के संरक्षक योगगुरु ओमप्रकाश कालवा और अध्यक्ष योगाचार्य रामावतार यादव सहित सभी महासंघ जुड़े लोगों ने जारी इस प्रस्ताव (क्रमांक: RYPMS12/25/187) में “जय राजस्थान – निरोगी राजस्थान” के संकल्प को दोहराया गया है। महासंघ का तर्क है कि यदि नेतृत्व करने वाला व्यक्ति स्वयं स्वस्थ और ऊर्जावान नहीं होगा, तो वह जनसेवा का दायित्व पूरी निष्ठा से नहीं निभा पाएगा।

महासंघ की 4 प्रमुख मांगें:

  1. अनिवार्य स्वास्थ्य परीक्षण (Medical Fitness): उम्मीदवारों के लिए आधारभूत स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य हो ताकि उनकी कार्यक्षमता प्रमाणित हो सके।
  2. चरित्र एवं सेवा भाव का शपथ-पत्र: केवल आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी ही नहीं, बल्कि उम्मीदवार के सामाजिक योगदान और ‘सेवा भाव’ का विवरण देने वाला एक संक्षिप्त शपथ-पत्र भी लिया जाए।
  3. न्यूनतम शैक्षिक योग्यता का पुनर्निर्धारण: ग्राम विकास की तकनीकी बारीकियों और डिजिटल शासन को समझने के लिए न्यूनतम शिक्षा के मानकों को फिर से तय किया जाए।
  4. मानसिक सजगता (Yoga & Mindfulness): समाज को सही दिशा देने के लिए उम्मीदवार का मानसिक रूप से शांत, संतुलित और तनाव मुक्त होना आवश्यक है। हम लोकतंत्र में महत्वपूर्ण इकाई ‘पंचायत’ पूरी पारदर्शिता देखना चाहते हैं।”
    लोकतंत्र की मजबूती की ओर बढ़ता कदम
    इस पहल को राजनीतिक गलियारों में एक बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।

यदि चुनाव आयोग इन सुझावों पर विचार करता है, तो राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य बन सकता है जहाँ पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों की ‘फिटनेस’ और ‘मानसिक संतुलन’ को प्राथमिकता दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब